Maharajganj

MAHARAJGANJ : छठ पर्व की तैयारियों के लिए जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश, साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष जोर

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सोमवार को छठ पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने सभी बीडीओ और ईओ को घाटों पर साफ-सफाई और उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने नदी घाटों और पोखरों पर बैरिकेडिंग का आदेश दिया और गहरे जलाशयों पर गोताखोरों व नाविकों को तैनात करने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया। सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी ने सीएमओ को सभी घाटों पर एंटी वेनम और अन्य आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल टीम तैनात करने का निर्देश दिया है। साथ ही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आपातकालीन चिकित्सा टीम को भी अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि छठ पर्व को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम पूरे किए जाएं।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील